आज तेरी नेतागिरी का भूत उतार देंगे...ये कहते हुए बदमाशों ने बीजेपी नेता पर चलाए चाकू
ज्यादा ज्ञापनबाजी कर रहा, नेता बन रहा...आज तेरी सारी नेतागिरी का भूत उतार देंगे...इतना कहते हुए बदमाशों से जबलपुर के एक भाजपा नेता पर चाकुओं से हमला कर दिया।
 
                                    नशे के कारोबारियों के खिलाफ ज्ञापन देना भाजपा नेता को पड़ा महंगा, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जबलपुर।
ज्यादा ज्ञापनबाजी कर रहा, नेता बन रहा...आज तेरी सारी नेतागिरी का भूत उतार देंगे...इतना कहते हुए बदमाशों से जबलपुर के एक भाजपा नेता पर चाकुओं से हमला कर दिया। अधारताल थाना अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि के गेट नम्बर में रविवार शाम को हुई घटना की खबर से हड़कम्प मच गया। बीजेपी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मंग सिद्दीकी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। इधर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने देर रात तीनों हमलावरों को गिरफ्तारकर लिया है। 
रविवार शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे पूर्व मंडल अध्यक्ष मंगन सिद्दीकी अधारताल चौराहे से अपने घर पैदल जा रहे थे। इस दौरान तीन लोग बाइक में सवार होकर उनके पास पहुंचे और विवाद करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि तीन युवकों में से एक वसीम डांगर है जो की आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ मंगन सिद्दीकी ने पुलिस में शिकायत भी की थी। इसी शिकायत का बदला लेने के लिए वसीम डांगर ने भाजपा नेता पर चाकू चला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए लेकिन विक्टोरिया अस्पताल पहुंचा पूर्व नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश दिखाते हुए हमलावरों की गिरफ्तारों को लेकर दबाव बनाया। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात तीनों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इधर घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद भाजपा नेता सड़क किनारे गिर गए, इसके बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ ही देर में विक्टरोयिा अस्पताल परिसर में लोगों का हुजूम लग गया। 
क्यों हुआ हमला-
विक्टोरिया अस्पताल में मौजूद भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने बताया कि भाजपा नेता मंगन सिद्दीकी शहर में चल रहे नशे के कारोबार के खिलाफ कई मर्तबा, न सिर्फ पुलिस से शिकायत कर चुके, बल्कि आंदोलन भी करते रहे। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने उन पर इसी आंदोलन को लेकर हमला किया है।
ये हुए गिरफ्तार-
अधारताल थाना पुलिस ने भाजपा नेता मंगन सिद्दीकी पर हमला करने वाले वसीम डॉंगर, वसीम अली, मोनू अंसारी को गिरफ्तार किया है। वसीम डांगर आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ नशे का सामान बेचने सहित कई अन्य मामले भी शहर के अलग-अलग थाने में दर्ज हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            