टीम मोहन ने रामलला के दर्शन करने भरी उड़ान
सीएम ने कहा...अगर यूपी सरकार जमीन देगी तो अयोध्या में बनाएंगे धर्मशाला
 
                                    भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य सपत्नीक सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए। सभी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए अयोध्या जाकर शाम तक वापस लौटेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी को एयरपोर्ट तक विदा किया।
अयोध्या रवाना होते समय मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है। 22 जनवरी को जब प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तब हमारी इच्छा थी कि हम वहां जाएं। हमने आज की अपनी कैबिनेट को भगवान श्रीराम को समर्पित कर दिया है। अगर उत्तर प्रदेश सरकार हमें भूमि उपलब्ध कराएगी तो हम वहां पर धर्मशाला स्थापित करेंगे। 72 सीटर प्लेन में बैठकर मोहन कैबिनेट ने अयोध्या के लिए उड़ान भरी है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            