पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत के दफ्तर में पत्थरबाजी
मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत के जबलपुर स्थित आवास में बने दफ्तर में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है।
 
                                सीसीटीवी फुटेज में कैद संदिग्ध
मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत के जबलपुर स्थित आवास में बने दफ्तर में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। पत्थरबाजी के कारण दफ्तर की खिड़कियों के कांच टूट गया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो संदिग्ध नजर आया। जबलपुर की गोरखपुर पुलिस के मुताबिक गोरखपुर निवासी पूर्व वित्त मंत्री एवं पूर्व विधायक तरुण भनोट के निवास भनोट हाऊस में बने कार्यालय में लगी खिड़कियों के कांच के टूटने की सूचना प्राप्त हुई थी।
सीसीटीवी कैमरे की मदद से की जा रही है। ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व द्वारा खिड़कियों एवं दरवाजों के कांच तोड़े गए हैं। बताया जाता है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया है। लेकिन चेहरा ठीक से नजर नहीं आ रहा है। लिहाजा अन्य कैमरों के फुटेज एकत्रित किए जा रहे हैं।                        
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            