एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी की मुसीबत बढी,मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में दमोह एसपी के खिलाफ आपराधिक अवमानना याचिका दायर
दमोह के मिशन अस्पताल के संचालक डॉ अजय लाल के प्रकरण में अदालत को गलत सूचना देने के मामले में दमोह के पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के विरूद्ध आपराधिक अवमानना याचिका दायर की गई है।प्रकरण पर अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी।
 
                                    17 सितंबर को होगी सुनवाई,अदालत को गलत सूचना देने का आरोप
दमोह के मिशन अस्पताल के संचालक डॉ अजय लाल के प्रकरण में अदालत को गलत सूचना देने के मामले में दमोह के पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के विरूद्ध आपराधिक अवमानना याचिका दायर की गई है। प्रकरण की सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता कार्यालय की ओर से पुलिस अधीक्षक के लिए वकालतनामा पेश करने समय मांगा गया। इस पर वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने महाधिवक्ता कार्यालय और पुलिस अधीक्षक के बीच कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट का मुद्दा उठाया। वरिष्ठ अधिवक्ता का कहना था कि इस मामले में महाधिवक्ता कार्यालय बहस नहीं कर सकता क्योंकि अवमानना भी एजी ऑफिस के माध्यम से ही हुई है। इस पर न्यायाधीश एके सिंह की एकलपीठ ने सरकार से लिखित आपत्ति मांगी है कि क्यों न अवमानना पर सुनवाई की जाए। प्रकरण पर अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            