जबलपुर के नगर निगम सदन में गूंजे महापौर मौन हैं के नारे, ठप सफाई व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
बीते एक सप्ताह से ठप पड़ी शहर की सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से सभी 79 वार्डों की जनता परेशान है। मंगलवार सुबह नगर निगम सदन की बजट बैठक में भी ठप पड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
 
                                    
बीते एक सप्ताह से ठप पड़ी शहर की सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से सभी 79 वार्डों की जनता परेशान है। मंगलवार सुबह नगर निगम सदन की बजट बैठक में भी ठप पड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के महापौर मौन हैं के नारों से सदन गूंज उठा। विपक्ष के हंगामे पर सत्तापक्ष ने महापौर का बचाव किया और कांग्रेस पार्षदों पर ही आरोप मढ़ दिए। आसंदी से निगमाध्यक्ष ने भी विपक्ष को शांत कराने और बजट पर चर्चा करने की नसीहत की। लेकिन विपक्षी पार्षदों ने एक न सुनी और लगातार हंगामा करते रहे। इसी बीच विपक्षी पार्षदों और एमआईसी सदस्यों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई। सदन में हंगामा बढ़ते देख निगमाध्यक्ष ने कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। कुछ देर बाद सदन बैठक एक बार फिर शुरू की गई। जिसमें बजट पर चर्चा हुई।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            