मध्यप्रदेश के रतलाम में हुआ दर्दनाक हादसा, मजदूरों से भरी पिकअप 60 फीट गहरी खाई में गिरी,तीन की मौत 20 घायल
मध्यप्रदेश के रतलाम में शनिवार की सुबह मजदूरों से भरी पिकअप 60 फीट गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में 12 साल के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हो गए
 
                                    मध्यप्रदेश के रतलाम में शनिवार की सुबह मजदूरों से भरी पिकअप 60 फीट गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में 12 साल के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हो गए इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
50 से ज्यादा लोग थे सवार
ये हादसा रावटी-धोलावाड़ के बीच सुबह करीब 9 बजे हुआ। घायलों को रतलाम मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। सभी मजदूर रावटी के खेड़ी खुर्द ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं। पिकअप में सवार होकर 50 से ज्यादा लोग फसल कटाई के लिए रतलाम जा रहे थे।
पिकअप का हुआ ब्रेक फेल
खेड़ीकला गांव और धोलावाड़ डैम के पास घाट चढ़ते समय गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए। गाड़ी रिवर्स होकर खाई में पलट गई। मजदूरों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। और घायलों को बाहर निकाला। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस मौके पर पहुंची। पांच एम्बुलेंस से घायलों को रतलाम मेडिकल अस्पताल और रावटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            