एनडीए की बनेगी सरकार, सीटें आएंगी 400 पार
निजी कार्य के चलते बीते दिन जबलपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डुमना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 4 तारीख़ को आने वाले परिणामों से हर कोई वाकिफ है।
 
                                    जबलपुर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने किया दावा
निजी कार्य के चलते बीते दिन जबलपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डुमना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 4 तारीख़ को आने वाले परिणामों से हर कोई वाकिफ है। प्रचंड बहुमतों के साथ भाजपा और एनडीए सरकार बना रही है। यही वजह है कि कांग्रेस टीवी चैनलों में आने से कतरा रहा है। स्पष्ट तौर पर भाजपा 370 और एनडीए के साथ मिलकर 400 सीटें पार कर रही हैं। मोदीजी भारत की जनता के विश्वास हैं। विकसित भारत के लिये देश की जनता मोदी जी के साथ है। तीसरी बार वे प्रधानमंत्री बनेंगे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने में जबलपुर कलेक्टर और मोहन सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जो गड़बड़ करे, बच्चों से ज्यादा पैसे वसूल करे उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            