मिलेनियम कॉलोनी हत्याकांड:लोकेशन बदल कर पुलिस को चकमा दे कर रहे संदिग्ध
मिलेनियम कॉलोनी का दोहरा हत्याकांड शहरवासियों में चर्चा का विषय बना गुआ है। सबको ये जानने की जिज्ञासा है कि हत्या किसने और कैसे की।
 
                                    मदनमहल रेलवे स्टेशन से आईएसबीटी, वहां से अधारताल और कटनी के आगे पहुंचने का अनुमान
मिलेनियम कॉलोनी का दोहरा हत्याकांड शहरवासियों में चर्चा का विषय बना गुआ है। सबको ये जानने की जिज्ञासा है कि हत्या किसने और कैसे की। इधर पुलिस हत्यारों की फिराक में दिनरात एक कर रही है। फिलहाल पुलिस के हाथ सिवाय उनकी स्कूटर के कुछ भी नहीं लगा है। शनिवार को दिनभर सर्च ऑपरेशन करने वाली पुलिस को सिर्फ इतना पता चल पाया कि आरोरी बार-बार लोकेशन बदल रहे हैं। हर तीन से पांच किमी में लोकेशन बदली हुई ट्रेस हो रही है।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है की वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने आरोपी मुकुल सिंह मृतक की नाबालिक बेटी मोपेड पर सवार होकर मदन महल प्लेटफार्म क्रमांक एक की ओर पहुंचे। वाहन स्टैंड पर वहां खड़ा करने के बाद ऑटो से सवार होकर दीनदयाल बस स्टैंड पहुंचे। और फिर वहां से कटनी जाने के लिए बस में सवार हुए लेकिन अधारताल में बस से उतरकर गायब हो गए।
अमरकंटक की मिल रही लोकेशन-
सनसनीखेज वारदात की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें में अलग-अलग लोकेशन पर जांच कर रही हैं। सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। सिविल लाइन टीआई धीरज राज का कहना है कि इस हत्याकांड से जुड़े हर एक पहलू पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। और कई जगह टीम में भेजी गई हैं जल्दी ही सफलता हाथ लगेगी। घटना का मुख्य आरोपी मुकुल सिंह और मृतक की नाबालिक बेटी यह दोनों ही हर दो-चार किलोमीटर में अपनी लोकेशन बदल रहे थे। अधारताल के बाद दोनों की लोकेशन कटनी में मिलती है। इसके बाद इनका कहीं कोई सुराग नहीं दिखता। वहीं सूत्रों का कहना है कि आरोपी  अमरकंटक और रायपुर भी जा सकते हैंष                        
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            