दमोह और उमरिया स्टेशन पर लगा मेगा ब्लॉक, 12 दिन बंद रहेगी लाइन, 46 ट्रेनें रद्द
मध्यप्रदेश के उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोडऩे का कार्य 24 अगस्त से 5 सितम्बर 2024 तक किया जायेगा एवं पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोडऩे का काम 26 अगस्त से 9 सितम्बर 2024 तक किया जायेगा।
 
                                    द त्रिकाल डेस्क
मध्यप्रदेश के उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोडऩे का कार्य 24 अगस्त से 5 सितम्बर 2024 तक  किया जायेगा एवं पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोडऩे का काम 26 अगस्त से 9 सितम्बर 2024 तक किया जायेगा। जिससे 46 गाड़ियां रद्द रहेंगी, वहीं 9 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। 
रेल प्रशासन के मुताबिक रेल यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, इसलिए ये दोनों कार्य एक साथ किए जा रहे हैं, जिससे गाड़ियों का परिचालन अलग-अलग प्रभावित न होते हुए एक बार ही होगा और यात्रियों को दो बार प्रभावित परिचालन का दो बार सामना न करना पड़े। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडिय़ों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द-
-रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 सांतरागाछी एक्सप्रेस 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
-चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
-चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी-पैसेंजर स्पेशल 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
-कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
-चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 29 एवं 31 अगस्त, 3, 5 एवं 7 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर, 29 एवं 31 अगस्त, 3, 5 एवं 7 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-अनूपपुर से चलने वाली 05756 अनुनपुर-चिरमिरी पैसेंजर, 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
-बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
-इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
-जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 28 अगस्त से 6 सितम्बरतक रद्द रहेगी।
-अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 27 अगस्त से 4 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
-बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
-रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
-नागपुर से चलने वाली 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
-शहडोल से चलने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, 28 एवं 30 अगस्त, 2 एवं 4 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
-रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर, 29 एवं 31 अगस्त, 3 एवं 5 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर, 29 अगस्त, 2 एवं 5 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, 30 अगस्त, 3 एवं 6 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस, 27 अगस्त, 1 एवं 3 सितम्बर को रद्द रहेगी। 
-दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 28 अगस्त, 2 एवं 4 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 28 अगस्त, 4 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-सांतरागाछी से चलने वाली 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, 29 अगस्त, 5 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 29 अगस्त एवं 5 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 31 अगस्त एवं 7 सितम्बर, 2024 को रद्द रहेगी।
-नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 29 अगस्त, 5 एवं 12 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाढ़ी एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस, 3 एवं 10 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस, 24 अगस्त से 12 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
-बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 26 अगस्त से 14 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
-भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 26 अगस्त, 2 एवं 9 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 27 अगस्त, 3 एवं 10 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 1 एवं 8 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 02 एवं 09 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 28 अगस्त, 04 एवं 11 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस, 30 अगस्त, 06 एवं 13 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 27, 30 अगस्त, 03, 06, 10 एवं 13 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस, 28, 31 अगस्त, 04, 07, 11 एवं 14 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 29 अगस्त को रद्द रहेगी।
-विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 31 अगस्त को रद्द रहेगी।
-भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस, 24 एवं 31 अगस्त को रद्द रहेगी।
-उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 25 अगस्त एवं 01 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उयदपुर एक्सप्रेस, 08 सितम्बर को रद्द रहेगी। 
-लालगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस, 09 सितम्बर, 2024 को
-पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस, 22 अगस्त एवं 03 सितम्बर को रद्द रहेगी।
-निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22408 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस एवं 29 अगस्त एवं 05 सितम्बर को रद्द रहेगी।                        
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            