जबलपुर के एक विधायक ने गुर्गों से पटवारी को पिटवाया, पटवारियों में आक्रोश, प्रदर्शन कर पटवारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पनागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशील तिवारी इंदू पर पटवारी प्रवीण सिंह ने आरोप लगाया है कि विधायक इंदु तिवारी ने उनकी मनमाफिक रिपोर्ट न बनाने पर पटवारी को पीटा और उसे खूब गालियां दीं ।
 
                                
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पनागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशील तिवारी इंदू पर पटवारी प्रवीण सिंह ने आरोप लगाया है कि विधायक इंदु तिवारी ने उनकी मनमाफिक रिपोर्ट न बनाने पर पटवारी को पीटा और उसे खूब गालियां दीं। इतना ही नहीं, दूर दराज ट्रांसफर कराने की धमकी देते हुए जान से मारने तक की धमकी दी। अपने साथियों की पिटाई से क्षुब्ध जिलेभर के पटवारी इस्तीफा देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गए। पटवारियों का यह भी कहना है कि विधायक ने पटवारी को ट्रांसफर कराने और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पिटाई और धमकी से आहत पटवारी इस्तीफा देने कलेक्ट्रेट पहुंचे।
मामला क्या है
 जानकारी के अनुसार, सुशील तिवारी कुदवारी की एक जमीन की रिपोर्ट अपने मनमाफिक बनवाना चाह रहे थे। पटवारी प्रवीण सिंह ने इससे इंकार कर दिया तो वे भड़क गए। विधायक सुशील तिवारी इंदू ने पटवारी प्रवीण सिंह को अपने कार्यालय बुला लिया। उन्होंने अपने गुर्गों से प्रवीण सिंह को पिटवाया और उनका ट्रांसफर कराने के साथ ही परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी। पटवारी प्रवीण सिंह की मारपीट की खबर मिलते ही जिले के पटवारियों में आक्रोश फैल गया। सभी पटवारी पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदू और पटवारी प्रवीण सिंह के साथ मारपीट करने वाले गुंडों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पटवारियों ने आरोप लगाया कि पनागर के भाजपा विधायक सुशील तिवारी इंदू जमाल खान नामक व्यक्ति के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने की रिपोर्ट बनवाना चाहते हैं। इसके लिए पटवारी प्रवीण सिंह पर दबाव डाला पर उन्होंने रिपोर्ट बनाने से इंकार कर दिया। इसपर वे भड़क उठे और फोन करवा कर पटवारी प्रवीण सिंह को बुलाकर गुर्गों से मारपीट करवाई।
आरोप गम्भीर हैं, जांच की जाएगी
इस संबंध में जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि पटवारी ने विधायक के खिलाफ शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा है। आरोप गम्भीर हैं। प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच की जाएगी।                         
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            