जुटा हुईं हार्दिक और नताशा की राहें, शादी के चार साल बाद दोनों हुए अलग
बीते कुछ समय से क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्तांकोविक की शादीशुदा जिंदगी में अनबन होने की खबरें जोरों पर थीं। इसी बीच इन अफवाहों को सच साबित करते हुए दोनों ने इंस्टाग्राम पर तलाक की खबरों पर मोहर लगाई और एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
 
                                द त्रिकाल डेस्क। 
बीते कुछ समय से क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्तांकोविक की शादीशुदा जिंदगी में अनबन होने की खबरें जोरों पर थीं। इसी बीच इन अफवाहों को सच साबित करते हुए दोनों ने इंस्टाग्राम पर तलाक की खबरों पर मोहर लगाई और एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा कि चार साल एक साथ रहने के बाद मैंने और नताशा ने अलग होने का फैसला ले लिया है। हमने एक साथ रहने की बहुत कोशिश की और अपना सब कुछ दिया, लेकिन हमें यह लगता है कि हमारा अलग होना ही सही फैसला है। आगे उन्होंने लिखा, यह काफी मुश्किल फैसला था। हमने एक साथ अच्छा समय बिताया है। हम एक दूसरे की इज्जत करते हैं और एक परिवार के तौर पर साथ रहे हैं। हमारी जिंदगी में अगस्त्या है जो कि हमारी जिंदगी का सेंटर रहेगा। हम उसकी ख़ुशी के लिए जो कर सकते हैं वह करेंगे। हम इस समय में आपका साथ चाहते हैं और यह चाहते हैं कि इस मुश्किल और संवेदनशील समय में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करे। 
कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
इन खबरों के बीच फैंस कपल की लव स्टोरी की चर्चा शुरू हो गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं हार्दिक पांड्या कब, कैसे और कहां मिले। खबरों की मानें तो हार्दिक पांड्या और नताशा की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी और उन्हें पहली नजर में प्यार हो गया। हार्दिक ने अपनी फैमिली से नताशा को मिलवाया। इतना ही नहीं दोनों ने दिवाली परिवार के साथ सेलिब्रेट की। इसके बाद नताशा को कई क्रिकेट पार्टीज में हार्दिक पांड्या के साथ देखा गया। दोनों ने 1 जनवरी 2020 में दोस्तों संग एक क्रूज पार्टी में सगाई की। इसके बाद उसी साल मई में कोरोनाकाल में दोनों ने शादी कर ली, जिसके बाद  30 जुलाई 2020 में कपल पहले बच्चे अगस्तय पांडे के पेरेंट्स बने। जबकि 2023 में कपल ने एक ग्रैंड वेडिंग रखी, जिसमें उनकी फैमिली और खास दोस्त शामिल हुए।  यह दो शादी दो रीति रिवाजों से हुई थी, जिसकी तस्वीरें कपल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। गौरतलब है कि मार्च 2024 से दोनों के ब्रेकअप और तलाक की खबरें शुरू हो गई थीं। वहीं दोनों को काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। जबकि अब तलाक की अनाउंसमेंट से पहले नताशा बेटे अगस्त्य के साथ सरबिया चली गई हैं।                         
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            