सोशल मीडिया पर घोस्ट हैकर्स का दबदबा, मृत लोगों को बनाया टारगेट
स्कैमर्स इन दिनों लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कभी गिफ्ट के नाम पर, कभी डिलीवरी के नाम पर, कभी KYC अपडेट के नाम पर लोग इनके जाल में फंस रहे है और अपना बैंक अकाउंट खली करवा रहे है।
 
                                    स्कैमर्स इन दिनों लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कभी गिफ्ट के नाम पर, कभी डिलीवरी के नाम पर, कभी KYC अपडेट के नाम पर लोग इनके जाल में फंस रहे है और अपना बैंक अकाउंट खली करवा रहे है। क्या आपके पास भी किसी ऐसे शख्स का मैसेज आया है, जिसकी हाल ही में मृत्यु हई हो? इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घोस्ट हैकर्स घूम रहे हैं। ये खास तौर पर उन लोगों को टारगेट कर रहे हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
जानिए कौन है Ghost Hackers?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, Instagram, X आदि पर इन घोस्ट हैकर्स का बोलबाला है। ये लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखते हैं और किसी की मौत की जानकारी मिलने पर एक्टिव हो जाते हैं। जैसे ही किसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी के मृत्यु की खबर के बारे में पोस्ट किया, ये उन मरे हुए शख्स के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालते हैं। फिर उनसे जुड़ी तमाम जानकारियां प्राप्त करते हैं और फिर फ्रॉड को अंजाम देने के लिए जाल बिछाते हैं।
सोशल इंजीनियरिंग सबसे बड़ा हथियार-
इन दिनों लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए हैकर्स का सबसे बड़ा हथियार सोशल इंजीनियरिंग है। हैकर्स जानकारी कलेक्ट करने के बाद अपने इसी हथियार का सहारा लेते हैं और लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। कमजोर पासवर्ड वाले सोसल मीडिया अकाउंट को ये आसानी से क्रैक कर लेते हैं और फिर अकाउंट के पासवर्ड को रिसेट करते हैं, जैसे ही उन्हें अकाउंट का एक्सेस मिलता है ये क्राइम को अंजाम दे देते हैं।
आम हैकर्स की तरह ही Ghost Hackers का मकसद पैसा कमाना होता है, इसलिए वो अकाउंट एक्सेस होने के बाद उससे किसी को मैसेज भेजते हैं या कॉल करते हैं और अपने जाल में फंसा लेते हैं। काम पूरा होने के बाद इन हैकर्स को ट्रैक करना बेहद मुश्किल होता है, क्योंकि जिस अकाउंट का इस्तेमाल करके फ्रॉड को अंजाम दिया गया है, वो किसी मृत व्यक्ति का होता है और ये आसानी से बचकर निकल जाते हैं।
कैसे बच इन हैकर्स से-
ऐसे किसी Ghost Hackers के हाथ आपके किसी रिश्तेदार या जानने वाले का अकाउंट न लगे, इसके लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पॉलिसी भी बनाई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप किसी मृत लोगों के अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सपोर्ट को ई-मेल करना होगा।
यही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सभी यूजर्स को अपनी मृ्त्यु के बाद अकाउंट कौन मैनेज करेगा, इसके लिए तय करने का विकल्प भी देता है। इसके लिए यूजर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सेटिंग्स में जाकर Memorialization वाले ऑप्शन पर जाकर लीगेसी अकाउंट का चुनाव करना होगा। ऐसा करने से किसी भी मृत व्यक्ति का अकाउंट गलत हाथों में नहीं लगेगा और Ghost Hacking से बचा जा सके।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            