प्रिय उपभोक्ता! आज से महंगा हो गया हैलो बोलना...जिओ, एयरटेल, आइडिया ने बढ़ाये रेट, लोगों को आ रही बीएसएनएल की याद
प्रिय उपभोक्ताओं, आपके लिए जेब पर असर डालने वाली खबर है कि आज यानी 3 जुलाई से आपकी जेब पर भार पड़ना शुरू हो गया है। दरअसल, जिओ, एयरटेल और आइडिया ने रेट बढ़ा दिए हैं। देश की सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों द्वारा मोबाइल टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद मोबाइल यूजर्स पर प्रति वर्ष 47,500 करोड़ रुपये का खर्च बढ़ गया है।
 
                                    द त्रिकाल डेस्क।
प्रिय उपभोक्ताओं, आपके लिए जेब पर असर डालने वाली खबर है कि आज यानी 3 जुलाई से आपकी जेब पर भार पड़ना शुरू हो गया है। दरअसल, जिओ, एयरटेल और आइडिया ने रेट बढ़ा दिए हैं। देश की सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों द्वारा मोबाइल टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद मोबाइल यूजर्स पर प्रति वर्ष 47,500 करोड़ रुपये का खर्च बढ़ गया है। देश की तीनों सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियां रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल टैरिफ को महंगा करने का ऐलान किया है। इन कंपनियों ने मोबाइल टैरिफ को बढ़ाते हुए नए प्लान पेश किए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अब ग्राहकों के पर मोबाइल टैरिफ पर होने पर वाले खर्च का बोझ बढ़ने वाला है। ऐसे में सभी लोगों को बीएसएनएल की याद आ रही है, हालांकि बीएसएनएल के पास 5जी यहां तक कि 4जी सर्विस भी उपलब्ध नहीं है।
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, टैरिफ में इस बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों पर सालाना 47,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ने की आशंका है. पिछले कुछ समय में टेलीकॉम कंपनियों ने देश में 5जी नेटवर्क ग्राहकों को प्रदान करने के लिए भारी निवेश किया है। अब ग्राहकों को 5जी सर्विस का लाभ उठाने के लिए 71 फीसदी ज्यादा शुल्क देना होगा। हालांकि अगर कंपनियां एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर 15 से 17 फीसदी भी बढ़ाती तो उन्हें अपनी लागत वापस मिल जाती। 5जी सर्विस के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के ग्राहकों को 5जी सर्विस का लाभ लेने के लिए पहले से अधिक पैसे खर्च करने होंगे। जियो के ग्राहकों को 5जी सर्विस के लिए पहले के मुकाबले 46 फीसदी ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. वहीं भारती एयरटेल यूजर्स के लिए यह खर्च 71 फीसदी से ज्यादा है। रिलायंस जियो यूजर्स को नए टैरिफ प्लान के मुताबिक अब 2जीबी डेटा प्रतिदिन के लिए 349 रुपये चुकाने होंगे. पहले 239 रुपये के बेस पैक पर ग्राहकों को 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता था। वहीं एयरटेल यूजर को अब 2.5 जीबी डेटा प्रतिदिन के लिए 409 रुपये का शुल्क देना होगा. पहले ग्राहको को 1.5 जीबी डेटा के लिए केवल 239 रुपये देने पड़ते थे।
रिपोर्ट में अनुमान के हिसाब से कहा गया है कि जियो के टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी के फैसले के बाद एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर में 17 फीसदी की बढ़ोतरी आने की आशंका है। वहीं एयरटेल ने अपने मोबाइल टैरिफ प्लान में 11 से 21 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा वोडाफोन और आइडिया ने भी अपने टैरिफ प्लान में 10 से 23 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। मोबाइल टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2021 से मोबाइल टैरिफ नहीं बढ़ाया था।
आइये जानते है बीएसएनएल के कुछ प्लान-
बीएसएनएल का 107 रुपये का प्लान
यह बीएसएनएल का किफायती प्लान है। इसके साथ 35 दिनों की वैधता मिलती है और कुल 3जीबी 4जी डाटा मिलता है। बीएसएनएल के इस प्लान के साथ 200 मिनट वॉयस कॉल मिलती है। इसी तरह का एक प्लान है जिसकी कीमत 108 रुपये है। इस प्लान के साथ रोज 1जीबी 4जी डाटा और 28 दिनों की वैधता मिलती है।
बीएसएनएल का 197 रुपये का प्लान
सरकारी कंपनी बीएसएनएल के पास एक 197 रुपये का प्लान है। इस प्लान में 70 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 2जीबी 4जीडाटा मिलता है। इसमें रोज 100 एसएमएस मिलते हैं जो कि पहले 18 दिन मिलेंगे। कॉलिंग भी शुरुआती 18 दिनों के लिए होगी।
बीएसएनएल का 397 रुपये का प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान में 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ शुरुआती 30 दिनों तक 2जीबी डाटा मिलेगा।
बीएसएनएल का 797 रुपये का प्लान
बीएसएनएल का यह प्लान 300 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान के साथ शुरुआती 60 दिनों तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 2जीबी 4जी डाटा मिलेगा।
बीएसएनएल का 1,999 रुपये का प्लान
बीएसएनएल का 1,999 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में 600जीबी 4जी डाटा मिलता है। इसमें कई सारी थर्ड पार्टी सर्विसेज मिलती हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            