पॉडकास्ट के दौरान अरशद वारसी ने सुपरस्टार प्रभास को लेकर की टिप्पणी
हाल में ही अरशद वारसी ने एक पॉडकास्ट के दौरान साउथ के सुपरस्टार प्रभास को लेकर टिप्पणी की थी। इस पर अब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अरशद ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर चर्चा की थी, जिसमें उन्होंने प्रभास के प्रदर्शन पर टिप्पणी की थी।
 
                                    हाल में ही अरशद वारसी ने एक पॉडकास्ट के दौरान साउथ के सुपरस्टार प्रभास को लेकर टिप्पणी की थी। इस पर अब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अरशद ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर चर्चा की थी, जिसमें उन्होंने प्रभास के प्रदर्शन पर टिप्पणी की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी बहस शुरू हो गई। अरशद को काफी ट्रोल भी किया गया।
इस पूरे मुद्दे पर अब तक कई हस्तियों ने चर्चा की है। इस कड़ी में अब हालिया नाम साउथ के जाने-माने अभिनेता नानी का जुड़ गया है। नानी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सारिपोधा सानिवारम' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नानी ने इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की है।
गैरजरूरी और महत्वहीन- नानी
नानी ने अरशद वारसी के बयान को गैरजरूरी और महत्वहीन बताया है। इसके साथ ही उन्होंने अरशद को आड़े हाथ लेते हुए कटाक्ष भी किया। 'सारिपोधा सानिवारम' अभिनेता ने कहा, "मुझे लगता है कि उनके जीवन की यह सबसे बड़ी पब्लिसिटी है, जो उन्हें अभी मिली है। आप अनावश्यक रूप से एक गैरजरुरी मामले को बड़ा बना रहे हैं।"
नानी के अलावा मशहूर निर्माता दिल राजू भी 'सारिपोधा सानिवारम' के प्री रिलीज इवेंट में मौजूद थे। उन्होंने प्रभास को लेकर अरशद वारसी द्वारा की गई टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा, ''बिना मतलब लोग कई तरह की बातें कहते हैं। इस मामले से प्रभास को और अधिक लाइमलाइट ही मिली है।"
फिल्म में प्रभास एक जोकर की तरह क्यों थे-
बताते चलें कि समदीश के साथ एक पॉडकास्ट पर 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर चर्चा करते हुए अरशद ने कहा था कि फिल्म में प्रभास एक जोकर की तरह क्यों थे। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया। उनकी टिप्पणी को लेकर निर्देशक अजय भूपति और सुधीर बाबू ने भी उनकी आलोचना की थी। बात करें 'सारिपोधा सानिवारम' की, तो यह फिल्म एक एक्शन-ड्रामा है, जो 29 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को विवेक अथरेया ने निर्देशित किया है। फिल्म में नानी के अलावा एसजे सूर्या, प्रियंका अरुल मोहन, अदिति बालन, साई कुमार आदि कलाकार भी नजर आएंगे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            