क्लासरूम में दिखी एआई टीचर, वीडियो वायरल
पूरी दुनिया में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। अब भारत में एजुकेशन फील्ड में भी एआई का यूज देखने मिल रहा है।
 
                                
जेनेरेटिव एआई टीचर इस्तेमाल करने वाला केरल पहला प्रदेश बना
पूरी दुनिया में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। अब भारत में एजुकेशन फील्ड में भी एआई का यूज देखने मिल रहा है। एआई की फील्ड में आए दिन नए-नए बदलाव हो रहे हैं। अब भारत में एजुकेशनल फील्ड में भी एआई का यूज हो रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एआई की मदद से स्कूल के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। यह वीडियो केरल का है, जिसे मेकर्सलैब ऑफिसियल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। केरल पहला प्रदेश बन गया है जहां एआई की मदद से पढ़ाई कराई जा रही है। इसके लिए ह्यूमनॉइड रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। पिछले महीने ही जेनेरेटिव एआई स्कूल टीचर को स्कूल में शामिल किया गया था जो अब विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है।
क्या है वीडियो में-
वीडियो में केरल के जेनेरेटिव एआई स्कूल में एक महिला एआई टीचर साड़ी पहनकर बच्चों से मिलते हुए नजर आ रही हैं। वह बच्चों से हाथ मिलाते हुए भी नजर आई। इस ह्यूमनॉइड रोबोट का नाम आइरिस रखा गया है। एआई आइरिस 3 विषय में बात कर सकती हैं। इसके साथ वह किसी भी कठिन से कठिन प्रश्न का मिनटों में आसान तरीके से जवाब दे सकती हैं ताकि उनके सवाल बच्चों को आसानी से समझ में आ सकें।
देश में पहली जेनेरेटिव एआई टीचर-
एआई रोबोट को लाने वाली कंपनी मेकरलैब्स एडुटेक के मुताबिक आइरिस केरल में नहीं बल्कि देश में पहली जेनेरेटिव एआई टीचर है। एआई आइरिस का नॉलेज बेस चैटजीपीटी जैसे प्रोग्रामिंग से बनाया गया है। इस रोबोट को नीति आयोग के अटल टिंकरिंग लैब प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है।                        
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            