रील के लिए रियल लाइफ से धोया हाथ, मासूम लगाती रही आवाज

आजकल के युवा रील बनाने के लिए कुछ भी कर सकते है, जिसके चलते वे अक्सर अपनी जान खतरे में डाल देते है।

Apr 16, 2025 - 15:14
 19
रील के लिए रियल लाइफ से धोया हाथ, मासूम लगाती रही आवाज
Washed hands from real life for reel, innocent girl kept making sound

परिवार के साथ उत्तरकाशी घूमने गई थी महिला

आजकल के युवा रील बनाने के लिए कुछ भी कर सकते है, जिसके चलते वे अक्सर अपनी जान खतरे में डाल देते है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि वीडियो शूट करने के चक्कर में एक महिला चंद सेकेंड में ही गंगा नदी में डूब जाती है और पीछे एक मासूम बच्ची मम्मी-मम्मी चीखती रही। वो चीख इतना विचलित कर देने वाली थी कि जिसने भी ये वीडियो देखा वह दंग रह गया।

उत्तरकाशी घूमने आई थी महिला-

यह घटना उत्तराखंड में उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट की बताई जा रही है। अपने परिवार के साथ यहां घूमने आई नेपाल मूल की महिला भागीरथी नदी में रील बनाने के चक्कर में बह गई। यह घटना सोमवार दोपहर के वक्त  की बताई जा रही है। रील बनाते-बनाते महिला ने रियल लाइफ को ही खो दिया। गंगा घाट किनारे महिला रील बना रही थी। पानी काफी ठंडा था और बहाव बहुत तेज। महिला ने बिना किसी सुरक्षा उपाय के नदी में उतरकर रील बनाना शुरू कर दिया। उस समय अचानक महिला का पैर फिसला और वह नदी की तेज धारा में बह गई।

क्या है वीडियो में-

वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग कुछ समझ नहीं पाए। महिला की छोटी बच्ची घाट पर ही खड़े होकर "मम्मी-मम्मी" चिल्लाती रही लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आई और एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू कर दिया। हालांकि रेस्क्यू टीम द्वारा काफी ढूंढने के बाद भी महिला का पता नहीं चल पाया।

ऐसी घटनाए हर बार यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं।

प्रशासन की चेतावनी-

प्रशासन ने आगाह किया है कि पर्यटक और स्थानीय लोग नदी किनारे या अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतें। सोशल मीडिया कंटेंट बनाते समय सुरक्षा उपायों की अनदेखी करना खतरनाक हो सकता है। महिला की सुरक्षित तलाश के लिए उत्तरकाशी प्रशासन और स्थानीय पुलिस लगातार प्रयासरत हैं।