VIRAL VIDEO- पिंक सिटी की सड़कों पर द बर्निंग कार
वीडियो में देखा जा सकता है की एक चलती कार में आग लग गई है। और यही नहीं आग की लपटों के बीच कार सड़क पर दौड़ रही है।
 
                                    सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते है। पर उनमे से कुछ ऐसे होते है जो हर किसी को हैरत में डाल देते है। ऐसे में जयपुर से वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है की एक चलती कार में आग लग गई है। और यही नहीं आग की लपटों के बीच कार सड़क पर दौड़ रही है। गनीमत रही की ड्राइवर ड्राइवर ने हैंड-ब्रेक खींचकर कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।
घटना के चलते आसपास के वाहन चालकों और राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। कार के ड्राइवर जितेंद्र ने बताया कि अचानक धुएं की लपटें उठने लगीं, और वह तुरंत सतर्क हो गया। गाड़ी के अंदर तेजी से फैल रही आग को देखते हुए उसने किसी तरह हैंड ब्रेक खींचा और जान बचाने के लिए कार से छलांग लगा दी। हालांकि, हैंड ब्रेक लगाने के बावजूद कार पूरी तरह नहीं रुकी और अनियंत्रित होकर सड़क पर दौड़ती रही। आखिरकार कार नीचे की ओर लुढ़कती हुई डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद वह रुक गई। इस बीच एलिवेटेड पुल और उसके आसपास का यातायात थम गया, जिससे लंबा जाम लग गया। घटना के दौरान पुल पर अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कुछ समय के लिए स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आग में लिपटी कार बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ रही है। सड़क पर यह खौफनाक मंजर देखकर सभी लोग स्तब्ध रहा गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार व्यक्ति अपनी बाइक को बीच रास्ते में छोड़कर भाग गया। फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
Ghost Rider, Jaipur Edition
pic.twitter.com/BTQHTewAx3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 13, 2024
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            