एक बार फिर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ टॉम क्रूज का नाम
टॉम क्रूज फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिसके हर कोई जानता है। हर कई जनता है कि टॉम क्रूज एक बेहतरीन एक्टर और स्टंट परफ़ॉर्मर है जो कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते है।

टॉम क्रूज फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिसके हर कोई जानता है। हर कई जनता है कि टॉम क्रूज एक बेहतरीन एक्टर और स्टंट परफ़ॉर्मर है जो कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते है। वे तीन बार ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुके है। उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चूका है। अब हाल ही में एक्टर के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। यह रिकॉर्ड 'मिशन इंपॉसिबल' फ्रेंचाइजी की आठवें सीजन में स्टंट करने के लिए जुड़ा है।
इस एक्शन के लिए दर्ज हुआ नाम
'मिशन इंपॉसिबल' फ्रेंचाइजी की आठवें सीजन 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' (2025) में उन्होंने जो एक्शन किए हैं, वह कबीले तारीफ थे। फिल्म में टॉम क्रूज ने शानदार स्टंट करते हुए जलते हुए पैराशूट पर जंप किया है। टॉम ने जलते हुए पैराशूट पर 16 बार हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई, फिर पैराशूट के जले हुए हिस्से को काटकर सुरक्षित किया। इस स्टंट को करने के लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। रिकॉर्ड में उनका नाम 4 जून को दर्ज किया गया।
पहले भी कर चुके हैं धमाकेदार स्टंट-
टॉम क्रूज और उनकी टीम के लिए हवाई स्टंट कोई नई बात नहीं है। साल 2018 में आई फिल्म मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट में भी उन्होंने एक बेहद खतरनाक सीन किया था जिसमें उन्हें 25,000 फीट की ऊंचाई से प्लेन से नीचे गिराया गया था। बिना पैराशूट खोले वह करीब 2000 फीट तक नीचे आए और फिर पैराशूट खोला। यह सीन फिल्म के सबसे मेमोरेबल एक्शन स्टंट में गिना जाता है।
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कायम-
टॉम क्रूज ने अपने करियर कि शुरुआत रिस्की बिजनेस (1983) और टॉप गन (1986) जैसे फिल्मो से कि थी। टॉम क्रूज अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी 11 फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में साबित हुई हैं।
अपने स्टंट खुद करते हैं टॉम-
टॉम क्रूज अक्सर अपनी फिल्मों के स्टंट खुद करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मिशन इम्पॉसिबल सीरीज़ में बुर्ज खलीफा पर चढ़ने और उड़ते हुए प्लेन से लटकने जैसे हैरतअंगेज स्टंट खुद किए हैं। उनकी इसी रियल एक्शन की वजह से फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के संपादक ने की तारीफ-
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के संपादक क्रेग ग्लेनडे ने टॉम क्रूज की काफी तारीफे की और कहा कि वे सिर्फ फिल्मों में नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी एक्शन हीरो हैं। उन्होंने कहा कि टॉम ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और खुद को हॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्शन अभिनेता के रूप में स्थापित किया है।
भारत में भी खूब पसंद की गई फिल्म-
टॉम क्रूज की नई फिल्म मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग भारत में 17 मई 2025 को रिलीज हुई थी, जबकि दुनियाभर में यह 23 मई को सिनेमाघरों में आई थी। भारत में इस फिल्म ने अब तक 94.22 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं ग्लोबली इसने 363 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।