jabalpur news:डुमना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी निकली फर्जी
जबलपुर में स्थित डुमना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की दी गई धमकी जांच में फर्जी साबित हुई। मामले की गंभीरता को देखते डुमना एयरपोर्ट (airport) की जांच की गई, लेकिन अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और भी दुरुस्त कर दिया है।
 
                                    मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित डुमना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की दी गई धमकी जांच में फर्जी साबित हुई। धमकी भरे मेल का इनपुट मिलने पर जबलपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ खमरिया पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते डुमना एयरपोर्ट (airport) की जांच की गई, लेकिन अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और भी दुरुस्त कर दिया है।
इंडिगो’ की फ्लाइट मे बम होने की थी धमकी
अज्ञात व्यक्ति ने मेल के जरिए कहा कि ‘इंडिगो’ की उड़ान में बम लगा हुआ है और हवाई अड्डे को बम से उड़ा दिया जाएगा।संदिग्ध मेल के माध्यम से एयरपोर्ट अथॉरिटी को यह जानकारी मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया। एमपी (MP) के एयरपोर्ट को बम (Bomb) से उड़ाने वाली यह पिछले 3 दिन में दूसरी धमकी है। इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने धमकी मिल चुकी है।
इंदौर एयरपोर्ट को मिली थी धमकी
डुमना एयरपोर्ट को धमकी मिलने से दो दिन पहले इंदौर एयरपोर्ट (airport) को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सोशल मीडिया एक्स पर किसी संदिग्ध व्यक्ति ने एक पोस्ट डाली जिसमे लिखा था कि 5 फ्लाइट्स में उसके 5–6 लोग बम के साथ सफर कर रहे है। इस धमकी के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने पूरी फ्लाइट्स को रोक कर उनकी जांच की थी लेकिन उन्हें कोई भी चीज हाथ नहीं लगी थी। इस मामले में भी धमकी देने वाले पर एफआईआर की गई थी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            