चिकित्सकीय और रक्षा निगरानी के लिए विद्यार्थियों ने बनाए मॉडल्स 

ट्रिपलआईटीडीएम के लेक्चर हॉल एवं ट्यूटोरियल कॉम्पलेक्स LHTC में डिजाइन और फैब्रिकेशन ओपन हाउस का आयोजन किया गया।

May 6, 2025 - 16:54
 24
चिकित्सकीय और रक्षा निगरानी के लिए विद्यार्थियों ने बनाए मॉडल्स 
Students made models for medical and defense surveillance


ट्रिपलआईटीडीएम के लेक्चर हॉल एवं ट्यूटोरियल कॉम्पलेक्स LHTC में डिजाइन और फैब्रिकेशन ओपन हाउस का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में बी टेक और बी. डिजाइन 2022 बैच के छात्रों द्वारा निर्मित भौतिक प्रोटोटाइप्स का सार्वजनिक प्रदर्शन रहा। इसमें लगभग 100 विभिन्न विषयों और समस्याओं का निराकरण करने के लिए मॉडल्स प्रस्तुत किए गए। इसमें स्वास्थ्य तकनीक, रक्षा और निगरानी प्रणाली, सुरक्षा यंत्रों व मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित उपकरणों को शामिल किया गया। 

कार्यक्रम में शहर की आयुध निर्माणियों से भी अतिथि उपस्थित रहे। इनके साथ ही विभिन्न स्टार्टअप्स कंपनियां, महाकोशल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य शामिल रहे। कई समूहों ने पेटेंट दाखिल करने की प्रक्रिया भी समझाई। ओपन हाउस डिजाइन और निर्माण परियोजना में प्रोफेसर पुनीत टंडन, प्रो.प्रबीन के पाधी, डॉ.पोनप्पा के, डॉ.लोकेन्द्र बाल्यान उपस्थित रहे। ट्रिपलआईटीडीएम के निदेशक प्रो.भारतेन्दु सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।