Jabalpur News : जनशताब्दी एक्सप्रेस में मिला सांप,यात्रियों में हड़कंप
जबलपुर में एक चलती ट्रेन में सांप निकलने का मामला सामने आया। इससे ट्रेन के कोच में मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
 
                                    भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और स्वछता के बड़े बड़े दावे करती है लेकिन इसकी पोल उस समय खुल गई जब एक चलती हुई ट्रेन में सांप निकल आया। अबकी बार भोपाल (Bhopal )के रानी कमलापति स्टेशन और जबलपुर के बीच चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Express) ट्रेन में एक सांप रेंगता हुआ मिला । जनशताब्दी एक्सप्रेस में सांप निकलने से हड़कंप की स्थिति बन गई। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। सांप ट्रेन के एसी कोच में देखा गया। हालांकि किसी को सांप ने नहीं काटा।
रेलवे प्रशासन ने शुरू की मामले की जांच
ट्रेन में सांप निकलने की घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। ट्रेन में सांप निकलने के मामले की रेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार सांपों के निकलने से रेल महकमें ने सख्त कदम उठाए हैं। रेल कोचों की सफाई वाली जगहों पर खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            