गायिका तुलसी कुमार...हादसे का शिकार
गायिका तुलसी कुमार दुर्घटना का शिकार होते बाल-बाल बच गई। सिंगर चंडीगढ़ में अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहीं कर रही थी कि तभी उसी वक़्त उनपर सेट पर मौजूद लकड़ी की दीवार गिर गई जिससे वे घायल हो गई।
 
                                    म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान हादसा, बाल-बाल बची जान
गायिका तुलसी कुमार दुर्घटना का शिकार होते बाल-बाल बच गई। सिंगर चंडीगढ़ में अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहीं कर रही थी कि तभी उसी वक़्त उनपर सेट पर मौजूद लकड़ी की दीवार गिर गई जिससे वे घायल हो गई। घटना का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। वीडियो में तुलसी ऑफ-व्हाइट ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। वह शॉट के लिए तैयार होती हैं, लेकिन अचानक पीछे से लकड़ी की दीवार जैसा एक बड़ा सा प्रॉप उनपर गिर जाता है।
सेट पर गिरा प्रॉप-
प्रॉप को गिरता देख सेट पर मौजूद लोग चीखने लगे। कुछ क्रू मेंबर भी तुलसी को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन वह घायल हो गईं। इस हादसे के बाद तुलसी रोती हुईं नजर आईं। सिंगर की इस वीडियो पर फैंस भी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। एक यूजर ने लिखा, तुलसी को बहुत तेज चोट लगी है। दूसरे यूजर ने लिखा, अच्छा हुआ कि पहले हट गईं नहीं तो हादसा गंभीर हो जाता। एक और यूजर ने लिखा, उम्मीद है कि तुलसी अब ठीक हैं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?
तुलसी ने दिया अपना हेल्थ अपडेट-
तुलसी ने कहा, मैं इस समय चंडीगढ़ में अपने गीत दिल कुछ होर नहीं मंगदा की शूटिंग कर रही हूं। मुझे एक छोटी सी दुर्घटना के साथ एक कुछ चुनौती का सामना करना पड़ा, जिससे मेरे हाथ में चोट लग गई। चिंताओं के बावजूद, खासकर क्योंकि यह एक डांस सॉन्ग है,। मैं अपनी प्रोडक्शन टीम से मिले समर्थन के लिए आभारी हूं। भगवान की कृपा से, मेरे हाथ ठीक है और मुझे उम्मीद है कि हम बिना किसी बाधा के शूटिंग पूरी कर लेंगे।
तुलसी कुमार को जानें-
तुलसी कुमार टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार की बहन हैं। उन्होंने 2006 में फिल्म चुप चुप के के गाने मौसम है बड़ा कातिल से अपनी सिंगिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने हमको दीवाना कर गए, मिले हो तुम, लव मेरा हिट हिट, पसूरी नू, पानियों सा, वजह तुम हो, दिल के पास जैसे गाने भी गाए हैं।
Unexpected mishap! #TulsiKumar was injured on her new music video set — caught live on camera! ???? pic.twitter.com/88mxBTwVLv — Box Office Income (@BOIncome) October 8, 2024
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            