रेलवे कर्मचारी संगठन चुनाव:मतों की गणना जारी, शाम तक आएंगे परिणाम
रेलवे में कर्मचारी संगठनों की मान्यता को लेकर चल रही अटकलों पर गुरुवार की शाम तक विराम लग जाएगा।
 
                                    द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
रेलवे में कर्मचारी संगठनों की मान्यता को लेकर चल रही अटकलों पर गुरुवार की शाम तक विराम लग जाएगा। पिछले दिनों संपन्न कराए गए तीन दिवसीय मतदान के बाद अब गुरुवार सुबह मतगणना शुरू हुई। शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएँगे।
 
उमंग सामुदायिक भवन में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। बताया जाता है कि जिस संगठन को कुछ मतदान का 30 प्रतिशत मत हासिल होगा उसे मान्यता मिलेगी। गौरतलब है कि रेलवे में कर्मचारी संगठनों की मान्यता को लेकर तीन दिन मतदान कराया गया था जिसमें 4, 5 और 6 दिसंबर को मतदान हुआ। अब पूर्व निर्धारित समय के अनुसार 12 दिसंबर को मतों की गिनती होगी और इसी दिन परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।
 
16272 वोट पड़े-
जबलपुर मंडल के अंतर्गत कुल मतदाता संख्या 18 हजार से अधिक थी, इनमें से 16272 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है। गुरुवार को इन्हीं मतों की गिनती की जानी है। चुनाव परिणाम की घोषणा भले ही देर शाम तक हो पाएगी, मगर सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होने के बाद किस संगठन के पक्ष में चुनाव परिणाम आने वाला है इसका रुझान दोपहर बाद ही स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि अभी सभी संगठन अपने-अपने पक्ष में चुनाव परिणाम आने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            