भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम बदलने की तैयारी, पटौदी ट्रॉफी हो सकती है रिटायर
भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ का नाम बदलने की संभावना जताई जा रही है।

इन दो दिग्गज के नाम पर हो सकता है नया नाम
भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ का नाम बदलने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने यह सुझाव दिया है कि भविष्य में इंग्लैंड में होने वाली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का नाम दो दिग्गज खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर रखा जाए।
बीसीसीआई का कहना-
मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि यदि ट्रॉफी का नाम उन खिलाड़ियों के नाम पर रखा जाता है जिन्होंने अपने देश के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं, तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इससे कोई आपत्ति नहीं है। यह पूरी तरह ECB का निर्णय होगा।
सीरीज 'पटौदी ट्रॉफी' जानी जाती थी-
गौरतलब है कि 2007 से अब तक भारत के इंग्लैंड दौरे की टेस्ट सीरीज़ को 'पटौदी ट्रॉफी' कहा जाता रहा है। हालांकि, इस साल की शुरुआत में, ECB ने पटौदी परिवार को सूचित किया था कि वे इस ट्रॉफी को सम्मानपूर्वक "रिटायर" करना चाहते हैं।
इस प्रस्ताव के पीछे तर्क यह है कि हाल ही में संन्यास ले चुके क्रिकेट महानायकों के नाम पर ट्रॉफी का नामकरण वर्तमान पीढ़ी के क्रिकेट प्रशंसकों को ज्यादा आकर्षित करेगा और उनके साथ बेहतर जुड़ाव बना सकेगा।
सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन-
सचिन तेंदुलकर को अब तक के सबसे महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन (15,921) बनाए हैं और सबसे ज़्यादा शतक (51) भी उन्हीं के नाम हैं।
वहीं जेम्स एंडरसन को स्विंग गेंदबाज़ी का उस्ताद माना जाता है। उन्होंने 704 टेस्ट विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की है, जो किसी भी तेज़ गेंदबाज़ के लिए सर्वाधिक है। टेस्ट क्रिकेट में वह मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद तीसरे स्थान पर हैं।