पेरिस ओलंपिक 2024 -मुक्केबाजी में लवलीना ने क्वाटरफिनल में किया प्रवेश
भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 
                                    भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लवलीना बोरगोहेन का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 4 अगस्त को 3.02 बजे होगा। इस दौरान वो चीन की बॉक्सर ली कियान से भिड़ेंगी। अब वो केवल मेडल केवल एक कदम दूर हैं। अगला बाउट जीतते ही उनके नाम एक मेडल पक्का हो जाएगा।
दूसरे राउंड में भी बरकरार रखी जीत
लवलीना ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे दौर में भी सर्वसम्मति से जीत दर्ज की। लवलीना ने इस दौर में अपनी प्रतिद्वंद्वी पर सटीक मुक्के जड़े जिससे सभी जजों ने उनके पक्ष में फैसला दिया। इस मुकाबले में उन्होंने नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टैड को 5-0 से मात दी।
लवलीना ने जीता पहला राउंड
लवलीना ने शानदार शुरुआत करते पहला राउंड अपने नाम किया। लवलीना को शुरुआती राउंड में सभी जजों ने 10-10 अंक दिए, जबकि सुनिवा को प्रत्येक जज से नौ-नौ अंक मिले।
लवलीना का मुकाबला शुरू
महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला शुरू हो चुका है। महिला 75 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ-16 में लवलीना का सामना सुनिवा होफस्टाड से हो रहा है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            