रायसेन: कॉलेज की फीस जमा करने घर से निकली निकिता, 12 दिन बाद लाल जोड़े के साथ पंजाब से मिली
18 अगस्त को कॉलेज की फीस भरने के लिए घर से निकली थी और फिर लापता हो गई थी। करीब 12 दिन तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

यह घटना मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गैरतगंज की है, जहां 18 साल की एक लड़की 18 अगस्त को कॉलेज की फीस भरने के लिए घर से निकली थी और फिर लापता हो गई थी। करीब 12 दिन तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जब परिवार वालों ने उसे ढूंढने के बाद भी कोई सुराग नहीं पाया, परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन के जरिए पता लगाया कि लड़की पंजाब में है। दरअसल, लड़की ने पंजाब के एक युवक से शादी कर ली थी। यह युवक रायसेन जिले में खेतों में हार्वेस्टर चलाने पंजाब से आता था और उसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी।
एसपी पंकज कुमार पांडेय के अनुसार, लड़की और युवक ने पंजाब के एक थाने में शादी का आवेदन दिया था। पुलिस को लड़की की लोकेशन बार-बार बदलती मिली, जिससे उसकी तलाश करना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था। अंततः जब उसकी स्थिति पंजाब में स्थिर रूप से पता चली, तो रायसेन से एक पुलिस टीम तुरंत वहां भेजी गई और लड़की को सुरक्षित ढंग से खोज निकाला गया।
इस पूरी घटना की कहानी किसी फिल्म जैसी लगती है—एक अनजानी मुलाकात, फिर प्रेम, और आखिरकार भागकर शादी। पुलिस ने दोनों को सुरक्षित बरामद कर लिया है और टीम अब लड़की को लेकर रायसेन वापस लौट रही है।