जबलपुर के युवक को नागालैंड पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगालैंड की युवती के न्यूड वीडियो वायरल करने के मामले में नगालैंड पुलिस ने जबलपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम विक्रम सिंह 24 है जो, जबलपुर से आईटीआई कर रहा है।
 
                                    सोशल मीडिया में युवती से मिला, फिर न्यूड वीडियो किए वायरल
जबलपुर।
नगालैंड की युवती के न्यूड वीडियो वायरल करने के मामले में नगालैंड पुलिस ने जबलपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम विक्रम सिंह 24 है जो, जबलपुर से आईटीआई कर रहा है। दरअसल, कुछ महीनों पहले विक्रम और युवती दोनों ऑनलाइन आपस में कनेक्ट हुए। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों वीडियो कॉल के जरिए बात किया करते थे। इसी बीच युवती ने अपने कुछ न्यूड वीडियो विक्रम को शेयर किए। जबलपुर निवासी विक्रम सिंह ने युवती के न्यूड वीडियो अपने कुछ दोस्तों को दिए, जिसके बाद धीरे-धीरे वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। युवती को जब उसके वीडियो वायरल होने की जानकारी लगी तो उसने नगालैंड स्टेट साइबर पुलिस से शिकायत की। युवती के बयान दर्ज करने के बाद नगालैंड पुलिस ने पाटन निवासी विक्रम सिंह की चैटिंग हिस्ट्री निकाली और फिर सेक्सुअल हैरेसमेंट सहित आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
अपने साथ नागालैंड ले गयी पुलिस-
नागालैंड की तीन सदस्यीय पुलिस टीम पाटन पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस की मदद से विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद थाने लाया गया, जहां विधिवत गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश करने के बाद कस्टडी लेकर पुलिस अपने साथ नगालैंड ले गई।
पूछताछ के लिए रिमांड ली जाएगी-
नगालैंड पुलिस में पदस्थ डीएसपी लाइका एम अचूमी ने बताया कि नगालैंड की एक युवती की शिकायत पर विक्रम सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विक्रम सिंह पर आरोप है कि उसने पहले तो युवती से उसके न्यूड वीडियो मांगे और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल किया। युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और अब नागालैंड में पूछताछ के लिए रिमांड ली जाएगी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            