55 लाख से ज्यादा वोटर्स चुनेंगे दिल्ली की सरकार, विधानसभा चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट जारी
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है।
 
                                    दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और इसी संदर्भ में चुनाव आयोग ने सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी की है। इस बार एक करोड़ 55 लाख से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
83 लाख पुरुष और 71 लाख महिला मतदाता-
चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची में कुल 1,55,24,858 मतदाता है। जिसमें 83 लाख पुरुष और 71 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। फाइनल वोटर सूची जारी होने के बाद अब जल्द ही चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है।
तारीखों की घोषणा 6 से 10 जनवरी के बीच हो सकती है।
चुनाव आयोग के द्वारा कई बैठकें चल रही हैं, और यह बताया जा रहा है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा 6 से 10 जनवरी के बीच हो सकती है। हालांकि, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से अभी तक तारीखों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
23 फरवरी, 2025 तक का कार्यकाल-
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 तक है, और उससे पहले विधानसभा का गठन करने के लिए चुनाव होंगे। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा इस चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, चुनाव की तारीखों की घोषणा दिसंबर के बजाय जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में की जा सकती है। पिछले चुनावों में, 6 जनवरी 2020 को तारीखों की घोषणा की गई थी। किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए न्यूनतम 35 दिन की आवश्यकता होती है, इसलिए 6 से 10 जनवरी के बीच चुनाव की तारीखों की घोषणा होने पर आवश्यक समय मिल जाएगा।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            