जबलपुर की बेटी कृतिका को मिला स्वर्ण पदक, लखनऊ में सीजेआई और सीएम योगी ने किया सम्मानित
 
                                
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 
शहर की मेधावी बेटी कृतिका इन्दुरख्या ने डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ में बीएएलएलबी (ऑनर्स) प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक लगातार अव्वल स्थान पर रहते हुए 3 स्वर्ण पदक हॉसिल किये हैं। यह पदक उन्हें लखनऊ में आयोजित विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ, इलाहबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुण भंसाली, उप्र के उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय व अन्य विशिष्टजन कृतिका के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाओं दी। ब्यौहारबाग निवासी विजय इंदुरख्या की बेटी कृतिका बचपन से ही अध्ययन में मेधावी रही हैं, स्वर्ण पदक हासिल करने के पश्चात उन्होंने मप्र हाईकोर्ट में वकालत प्रारम्भ की है।                        
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            