न्यूजीलैंड में भीषण तूफान और बारिश- क्राइस्टचर्च में हालात गंभीर, आपातकाल घोषित

न्यूजीलैंड को गुरुवार को भीषण तूफान और बारिश का सामना करना पड़ा, जिससे देश के कई हिस्सों में भारी तबाही की आशंका जताई गई है।

May 1, 2025 - 14:38
 10
न्यूजीलैंड में भीषण तूफान और बारिश- क्राइस्टचर्च में हालात गंभीर, आपातकाल घोषित
Heavy storm and rain in New Zealand- Situation critical in Christchurch, emergency declared

हताहत की कोई खबर नहीं, राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी 

न्यूजीलैंड को गुरुवार को भीषण तूफान और बारिश का सामना करना पड़ा, जिससे देश के कई हिस्सों में भारी तबाही की आशंका जताई गई है। दक्षिणी द्वीप के सबसे बड़े शहर क्राइस्टचर्च में हालात गंभीर होने पर आपातकाल घोषित कर दिया गया है। वहीं, राजधानी वेलिंगटन में तेज़ तूफान ने तबाही मचाई है। देश के कुछ क्षेत्रों में भारी हिमपात और समुद्र में ऊंची लहरें उठती देखी गई हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नुकसान का सही आंकलन अभी नहीं हो सका है, लेकिन राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं।

जनजीवन बुरी तरह प्रभावित-

वेलिंगटन में हवाएं 150 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हैं, जिससे कई पेड़ गिर गए हैं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और फेरी सेवाएं भी शुक्रवार दोपहर तक रोक दी गई हैं। समुद्र में पांच मीटर तक ऊंची लहरें उठने की चेतावनी दी गई है। वेलिंगटन के बाहरी इलाकों में हजारों घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है और स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

क्राइस्टचर्च में बारिश के कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, जिससे सड़कों पर पानी भर गया है और पानी घरों में घुसने का भी खतरा है। न्यूजीलैंड की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां तेज हवाएं आम हैं, लेकिन इस बार मौसम विभाग ने असामान्य स्थिति को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है।