सिहोरा में स्मॉल फाइनेंस बैंक में दिनदहाड़े डकैती, 10 किलो सोना और नकदी लूटी
जबलपुर के सिहोरा क्षेत्र में स्थित एक स्मॉल फाइनेंस बैंक में दिन के उजाले में बड़ी डकैती की घटना सामने आई है। पांच अपराधियों ने मिलकर बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम से 10 किलो सोना और लगभग पांच लाख रुपए नकद लूट लिए।

जबलपुर के सिहोरा क्षेत्र में स्थित एक स्मॉल फाइनेंस बैंक में दिन के उजाले में बड़ी डकैती की घटना सामने आई है। पांच अपराधियों ने मिलकर बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम से 10 किलो सोना और लगभग पांच लाख रुपए नकद लूट लिए। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बिना सुरक्षा गार्ड के था बैंक
पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था। अपराधियों ने इस खामी का फायदा उठाते हुए बड़ी आसानी से लूट को अंजाम दिया।
इस तरह दी गई वारदात को अंजाम
इसाफ स्मॉल बैंक में बैंक के खुलते ही पांच अपराधी वहां आ धमके। इनमें से चार हथियारों लैस होकर अंदर घुसे, इनका एक साधी बैंक के बाहर निगरानी करता रहा। वहीं अंदर लूट की घटना को अंजाम देने का पूरा बंदोबस्त किया गया। हथियारों की नोक पर बैंक के कर्मचारियों को एक कमरे में बंदी बनाया गया और फिर घटना को अंजाम दिया गया।
मैनेजर को धमका कर खुलवाया स्ट्रॉन्ग रूम
बैंक मैनेजर के सिर पर कट्टा तान कर उससे जबरदस्ती स्ट्रॉन्ग रूम खुलवाया गया। वहां से 10 किलो सोना और लाखों की नकदी लूटकर आरोपी भाग गए। प्रारंभिक जांच में नकद राशि लगभग पांच लाख रूपए बताई जा रही है।
पुलिस कर रही है जांच और छापेमारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया है और संदिग्धों की तलाश के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है, हालांकि अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
इस हाई-प्रोफाइल डकैती के बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों में भय का माहौल है, वहीं पुलिस की तैयारियों और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।