सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट घोषित...रंग लाई मेहनत...और बेहतर करने की जरूरत
पहले सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया। इसके बाद 10वीं का रिजल्ट भी जारी किया गय। सीबीएसई रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in चेक करें। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 2024 के 12वीं बोर्ड के नतीजों में 91.52 फीसद लड़कियां पास हुए हैं। जबकि लड़कों की पास फीसद 85.12 प्रतिशत रहा।
 
                                
बच्चों ने साझा की भविष्य की प्लानिंग 
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर परिणाम दिए है। टाइम मैनेजमेंट, रिविजन और सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए बच्चों ने रिजल्ट को बेहतर बनाया है। सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब हम अपनी मंजिल को पाने के लिए लगातार कोशिश करते हैं और ईमानदारी से अपना 100 फीसदी योगदान देते हैं, तो परिणाम मिलना तो लाजमी है। यही वजह है कि स्टूडेंट्स की मेहनत रंग लाई और उनके चेहरों पर खुशी छा गई। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा कर आगे की प्लानिंग पर भी चर्चा की। 
टारगेट अचीव करने के लिए करें प्लानिंग 
- टाइम मैनेजमेंट के साथ किसी भी टारगेट को अचीव किया जा सकता है। अपनी रुटीन लाइफ को मैनेज करते हुए हर चीज के लिए वक्त निकालना और अनुशासन के साथ अपने टाइम टेबल को फॉलो करना सक्सेस का सबसे बड़ा मंत्र है। 
- सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ अपनी स्टडी के लिए करना। दोस्तों के साथ ग्रुप डिस्कशन, ग्रुप स्टडी है बेहतर विकल्प। 
- शॉर्ट नोट्स तैयार करना। अपने सिलबेस को पूरा करना किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए जरूरी है। इसके साथ ही कम समय में पूरे सिलेबस को रिवाइज करने के लिए शॉर्ट नोट्स बनाना अच्छा होता है। 
- सेल्फ मोटिवेशन भी है जरूरी। अपने आप को हमेशा अपने टारगेट के लिए सेल्फ मोटिवेट करते रहें इससे आपको लक्ष्य को हासिल करना काफी हद तक आसान हो जाता है। 
- लक्ष्य को पाने के लिए स्वस्थ्य होना बेहद जरूरी है। इसके लिए बाहर के खाने को करें ना और डाइट फॉलो करें। 
- पढ़ाई के दौरान जब भी आप अपने आपको थका हुआ महसूस करें, तो अपनी ह़ॉबीज का सहारा लें।                        
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            