एक और सिरफिरे ने की भगवान राम पर अमर्यादित टिप्पणी
भगवान श्री राम को लेकर अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक और शख्स को गोहलपुर पुलिस ने धर दबोचा है।
 
                                    - हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार,
- भेजा जेल
भगवान श्री राम को लेकर अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक और शख्स को गोहलपुर पुलिस ने धर दबोचा है। हनुमानताल थाना इलाके में रहने वाले फैजान पठान नाम के युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी की है। सोशल मीडिया पर जैसे ही फैजान पठान नाम के युवक की आईडी पर लोगों की नजर पड़ी तो वे गुस्से से तमतमा उठे। बड़ी तादाद में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
थाने पहुंचकर दर्ज कराई एफआईआर -
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जैसे ही सिरफिरे युवक के कमेंट पर जिसकी भी नजर पड़ी वह आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगा, बड़ी तादाद में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर के गोहलपुर थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। पुलिस ने फैजान पठान नाम के युवक की आईडी की साइबर टीम के जरिए पड़ताल कराई जिसमें पता चला कि आरोपी फैजान पठान हनुमान ताल थाना इलाके का रहने वाला है इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर पहले से ही मचा हुआ है बवाल -
भगवान श्री राम पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर शहर में पहले से ही बवाल मचा हुआ है, पिछले दिनों ही जबलपुर के जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन ने भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उसका स्टेटस अपने व्हाट्सएप पर लगाया था। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि हनुमान ताल थाना इलाके के एक अन्य सिरफिरे युवक ने इसी तरह की हरकत की है जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            