जिंदा लाडली बहना सिस्टम की लापरवाही से पोर्टल पर मृत घोषित 

मध्यप्रदेश के बैतूल से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिससे सिस्टम एक बार फिर से कटघरे में आ खड़ा हुआ है। जिन लाडली बहनों की दुआओं से सरकार बनी अब उन्हीं के साथ सिस्टम लापरवाही कर रहा है।  एक जिंदा महिला लाडली बहना योजना के पोर्टल पर मृत घोषित हो गई है। नगर परिषद की इस गलती की वजह से एक गरीब विधवा महिला की मासिक किस्त बंद हो गई है।

Mar 5, 2025 - 14:57
 13
जिंदा लाडली बहना सिस्टम की लापरवाही से पोर्टल पर मृत घोषित 
A living Ladli Behna declared dead on the portal due to the negligence of the system

 

मध्यप्रदेश के बैतूल से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिससे सिस्टम एक बार फिर से कटघरे में आ खड़ा हुआ है। जिन लाडली बहनों की दुआओं से सरकार बनी अब उन्हीं के साथ सिस्टम लापरवाही कर रहा है।  एक जिंदा महिला लाडली बहना योजना के पोर्टल पर मृत घोषित हो गई है। नगर परिषद की इस गलती की वजह से एक गरीब विधवा महिला की मासिक किस्त बंद हो गई है। जिससे वो बेहद परेशान है। पोर्टल पर उसके मृत होने के कारण अगस्त 2024 से उसकी किस्त बंद हो गई। 

महिला कविता माली ने अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज करवाई, लेकिन फिर भी उसे कोई लाभ नहीं मिला। अब विभाग ने पोर्टल में सुधार करने का वादा किया है, लेकिन पिछले छह महीनों से कविता खुद को जीवित साबित करने की कोशिशों में लगी हुई है।

मृत पति की जानकारी देने पहुंची महिला स्वयं ही मृत घोषित हुई

इस लापरवाही के मामले के पीछे की कहानी बताते हुए कविता ने कहा कि पति अरविंद माली की 27 मार्च 2023 को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद कविता ने नगर परिषद में समग्र पोर्टल से पति का नाम हटवाने के लिए आवेदन दिया, लेकिन नगर परिषद ने गलती से पति की जगह कविता का नाम काट दिया। नतीजतन, लाडली बहना पोर्टल पर उसे मृत घोषित कर उसकी मासिक किस्त बंद कर दी गई। अगस्त 2024 तक उसे योजना का लाभ मिलता रहा, लेकिन उसके बाद से खाते में राशि आनी बंद हो गई। महिला आर्थिक तंगी से जूझ रही है।

 प्राइवेट नौकरी करके तीन हजार रुपए प्रति माह अर्जित कर और विधवा पेंशन के 600 रुपए से अपनी जीविका चला रही है। एक बेटा है जो मानसिक रूप से कमजोर है। महिला चाहती है कि उसे लाडली बहना योजना का लाभ भी मिले, लेकिन यहां प्रशासन द्वारा लगातर यह कह कर टाल दिया जा रहा है कि एक बार पोर्टल से नाम हटने पर दोबारा नहीं जोड़ा जा सकता। 

विभाग दे रहा आश्वासन 

नगर परिषद बैतूल बाजार के सीएमओ विजय तिवारी ने कहा, कविता माली के मामले में हमने महिला एवं बाल विकास विभाग को पत्र लिखा है। जल्द ही उसे लाभ दिलाया जाएगा।