एयर इंडिया की 78 फ्लाइट्स कैंसिल, क्रू मेंबर्स ने एक साथ ली सिक लीव
एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें हाल ही में दोनों एयरलाइन्स की लगभग 78 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। एयरलाइंस के कई क्रू मेम्बेर्स ने सामूहिक रूप से सिक लीव पर चले गए हैं। जिस वजह से कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा।
 
                                    एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें हाल ही में दोनों एयरलाइन्स की लगभग 78 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। एयरलाइंस के कई क्रू मेम्बेर्स ने सामूहिक रूप से सिक लीव पर चले गए हैं। जिस वजह से कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा।
एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस एक साथ जुड़ने जा रहे हैं। जिससे पायलटों और केबिन क्रू को अपनी नौकरी खोने का डर सता रहा है। वे अपनी चिंताएं दिखाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध के चलते 70 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं है। खासकर मध्य पूर्व और खाड़ी देशों से यह फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी हैं। इनमें से सबसे ज्यादा फ्लाइटें मिडल ईस्ट और गल्फ देशों के लिए हैं। साथ ही कई फ्लाइट्स में देरी हुई है।
एयर इंडिया ने कही ये बात-
एयर इंडिया का कहना है कि हमारे सीनियर केबिन क्रू के एक सेक्शन ने लास्ट मिनट पर बीमार होने की खबर दी है। जिस वजह से उड़ान में देरी हुई साथ ही कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा है। हम इस समस्या का समाधान करने की लगातार कोशिश कर रहें हैं। साथ ही इस समस्या के पीछे का कारण भी जल्द पता करेंगे।
कई और फ्लाइट भी हो सकती है कैंसिल-
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया पहले केंद्र सरकार के अंतर्गत आती थी। तब कई यूनियन पायलट और केबिन क्रू के पक्ष में थे। लेकिन जब से एयर इनिदा प्राइवेट हुई है तब से इन युनिओं की जायद महत्वता नहीं बची है। सूत्रों के मुताबिक, अगर यह मामला जल्द नहीं सुलझा तो एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानें और भी कैंसल होंगी।
एयर इंडिया ने एक्स पर दिया जवाब-
दरअसल एयर इंडिया ने अचानक अपनी कुछ उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे कई यात्री परेशान हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें साझा कीं। कुछ यात्रियों ने कहा कि उन्हें उड़ान रद्द होने के बारे में नहीं बताया गया,जिससे उन्हें निराशा हुई। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन शिकायतों का ट्विटर पर जवाब दिया। एयर इंडिया ने कहा कि किसी भी असुविधा के खेद है और हम आपको इंफॉर्म करना चाहते हैं कि फ्लाइट्स का कैंसिलेशन ऑपरेशनल कारणों की वजह से किया गया है।'
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            