लॉन्ग डिस्टेंस रनर्स हेमराज गुर्जर और अंजलि कुमारी पर डोपिंग का इल्जाम, लगा चार और छह साल का बैन 

लॉन्ग डिस्टेंस रनर्स हेमराज गुर्जर और अंजलि कुमारी पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी की एंटी डोपिंग डिस्कॉपीलीनारी पैनल ने डोपिंग में फेल पाए जाने के कारण चार और छह साल का बैन लगाया गया है।

May 4, 2025 - 14:32
 8
लॉन्ग डिस्टेंस रनर्स हेमराज गुर्जर और अंजलि कुमारी पर डोपिंग का इल्जाम, लगा चार और छह साल का बैन 
Long distance runners Hemraj Gurjar and Anjali Kumari accused of doping, banned for four and six years respectively

लॉन्ग डिस्टेंस रनर्स हेमराज गुर्जर और अंजलि कुमारी पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की एंटी डोपिंग डिस्कॉपीलीनारी पैनल (ADDP) ने डोपिंग में फेल पाए जाने के कारण क्रमशः चार और छह साल का बैन लगाया गया है। 25 वर्षीय हेमराज गुर्जर ने 2023 की राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप में 5000 मीटर दौड़ में ब्रोंज मैडल जीता था। उसके साथ ही 2023 और 2024 की राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल को अपने नाम किया था। उनके बैन का समय 20 अप्रैल से शुरू हुआ।

नाडा ने वेबसाइट पर साजा कि जानकारी-

पिछले वर्ष वर्ल्ड एथलेटिक्स क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हेमराज गुर्जर के डोप टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ डार्बेपोएटिन (DEPO) पाए जाने के बाद नाडा ने उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था।  नाडा की वेबसाइट पर दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, एथलीट अंजलि कुमारी पर लगाया गया छह साल का प्रतिबंध 31 मार्च से प्रभावी हुआ है, हालांकि इस बारे में ज्यादा विवरण साझा नहीं किया गया है।

डोपिंग के कारण इन पर लगा प्रतिबंध-

-गुर्जर और अंजलि के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों पर भी नाडा की पैनल ने कार्रवाई की है। इनमें कबड्डी खिलाड़ी मनीष गुलिया, पहलवान ओमकार शंकर चौगले और दिव्या काकरान, बॉक्सर थोकचोम यासाना चानू और स्विमर विशाल ग्रेवाल शामिल हैं, जिन्हें चार साल के प्रतिबंध का सामना करना पड़ा है।

-पावरलिफ्टर अमिता देवी कोटवोल और एक नाबालिग ट्रैक एवं फील्ड एथलीट को छह साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है, हालांकि इन मामलों की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

-इसके अलावा, मुक्केबाज आयुष राय और 19 वर्षीय मिष्ठी काजला को दो-दो साल का बैन मिला है। मिष्ठी ने हाल ही में 2024 फेडरेशन कप अंडर-20 चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। वहीं, एक अन्य नाबालिग बॉक्सर को चार साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा है।